बासल थाना क्षेत्र ग्राम रसदा में पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बासल थाना प्रभारी कैलाश कुमार नेतृत्व में पुलिस ने एनटीपीसी प्लांट में चोरी कर रहे एक चोर को धरदबोचा, और सामान बरामद किया जिसका अनुमानित मुल्य ढ़ाई लाख रुपए है, दो की संख्या में पहुंचे चोरों ने एनटीपीसी प्लांट का अल्युमिनिय स्टील का रिबन/कॉइल चोरी कर रहे थे