महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर और कटूस, चित्तौड़गढ़ द्वारा ग्राम पिंड में गुरुवार को किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार की परियोजना अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ. राम अवतार कौशिक ने किसानों को समन्वित कृषि प्रणाली अपनाने की सलाह दी। डॉ. के.डी. आमेटा ने बीज के बारे में जानकारी दी।