नेपानगर में अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर भक्ति का ऐसा अद्भुत संगम देखने को मिला, जिसने हर भक्त के मन को छू लिया। यूनियन भवन में राम रहीम जागरण समिति द्वारा आयोजित विशाल जागरण में जबलपुर की सुप्रसिद्ध भजन गायिका सविता मिश्रा ने मां जगदंबा और खाटू श्याम के भजनों की ऐसी संगीतमयी प्रस्तुति दी कि श्रद्धालु रातभर झूमते रहे।