टिमरनी सोमवार को 5 बजे स्थानीय पुलिस थाना परिसर में गणेश उत्सव, डोल ग्यारस तथा ईद मिलादुन्नबी को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में एसडीएम संजीव नागू व एसडीओपी आकांक्षा तलैया, नपाध्यक्ष देवेन्द्र भारद्वाज, टीआई सुभाष दरश्यामकर, सीएमओ शेख अकबर मौजूद रहे। इस दौरान एसडीएम व एसडीओपी द्वारा सभी से शांति व सौहार्द भाव से त्योहार मनाए जाने की बात कही। डीजे आवाज