इकदिल के ककरैया गांव में संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत होने पर मायके वालों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने गुरुवार दोप 12 बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है। औरैया के अजीतमल थाना के चिटकापुर गांव के रहने वाले महेशचंद्र ने बताया उन्होंने अपनी बेटी 24 वर्षीय अंजली की शादी चार साल पहले इसी क्षेत्र के गांव ककरैया के राजपाल से हुई थी।