गांधी चौक स्थित मीना दूध डेरी पर खाद्य अधिकारी से खत्री ने दूध घी दही पनीर के सैंपल लिए वहीं पुराना बस स्टैंड पर मामा होटल से भी सैंपल लिए गए। खाद्य अधिकारी से खत्री ने मंगलवार को सुबह 9:00 बताया कि कोई शिकायत नहीं है नियमित प्रक्रिया है खाद्य पदार्थों के सैंपल लेना और जांच करना शुद्धता की जांच करना हमारा काम है।