*पशु/भैंस चोरी करने की वारदात को अंजाम देने जा रहे 03 आरोपियों को पुलिस मुठभेड़ के बाद किया काबू।* आरोपी 15 से अधिक चोरी/पशु चोरी व तस्करी करने की वारदातों को दे चुके थे अंजाम।*मुठभेड़ में 02 आरोपी गोली लगने से हुए घायल, पुलिस ने ईलाज के लिए आरोपियों को कराया हॉस्पिटल में दाखिल।* पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जा से 02 पिस्टल, 03 जिंदा कारतूस, 01 पिकअप गाड़ी।