चूरू जिला मुख्यालय पर सोमवार शाम 4 बजे जानकारी के अनुसार राजस्थान पेंशनर समाज जिला शाखा की पेंशनर भवन में आयोजित अक्टूबर माह की बैठक में जिला कलक्टर अभिषेक सुराना ने वरिष्ठ पेंशनर साहित्यकार शिवकुमार शर्मा मधुप की पुस्तक मधु हृदय का विमोचन किया। जिला कलक्टर सुराणा ने कहा कि आप 86 वर्ष की आयु में अनवरत लेखन कार्य करते हुए साहित्य के भण्डार को भर रहे है