रोहडू पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। SHO अमित शर्मा ने आज सोमवार को 3:26 के आसपास जानकारी देते हुए कहा। रोहडू उपमंडल की विशेष टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर डोडरा के पुजारली गांव के दो युवकों से 4.73 ग्राम चिट्टा बरामद किया। वहीं यह दोनों यह खेप बाहरी राज्य से ला रहे थे। वहीं सूचना मिलने पर दोनों से चिट्टा किया बरामद।