क्षेत्र में बनास नदी पर ऊंचा ग्राम पंचायत की सरहद में बने मोरपगा एनिकट में बुधवार को गरला पड़ जाने से लबालब भरा एनिकट खाली हो गया। गरला पडऩे का प्रमुख कारण एनीकट के पास से अवैध बजरी खनन माना जा रहा है। बुधवार शाम 6 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार बनास नदी पर बना मोरपगा एनीकट क्षेत्र में सबसे बड़ा एनीकट है। करीब आठ साल पहले बने इस एनीकट में 2 वर्ष पूर्व भी बजरी