नगर पंचायत जैदपुर में समाजसेवी तफज्जुल हुसैन द्वारा चलाए जा रहे निःशुल्क आई कैंप ने एक मिसाल कायम की है। मोहल्ला मेहंदी कटरा निवासी तफज्जुल हुसैन, जो बुनकर अधिकार संगठन के नगर अध्यक्ष और हाजी दरोगा मेमोरियल स्कूल के प्रबंधक हैं। वसी नगर स्थित हाजी दरोगा मार्केट में हर माह के अंतिम सोमवार को आई कैंप का आयोजन किया जाता है।