लालपुर नई बस्ती में 11 वर्षीय बालक आहिल श्री पालतू कुत्ते के हमले कैसे मौत की घटना पर कोतवाली पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए शनिवार दोपहर 3:00 बजे कुत्ता मालिक ऋतिक निवासी लालपूरा नई बस्ती को शनिवार दोपहर 3 बजे जेल भेज दिया। मामले में बालक की बुआ नसीम ने शुक्रवार की देर रात आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था, पुलिस ने bns 105 के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।