बिजनौर में प्रशासन की लाख कोशिश के बाद भी रावली बैराज बांध सोमवार मंगलवार की रात्रि में करीब 12:00 टूट चुका है। हालांकि स्थिति अभी नियंत्रण में है। और बैराज बांध की मिट्टी मौके पर मौजूद खरपतवार पर गिर गई है। जिससे पानी कम मात्रा में निकल रहा है। कम मात्रा में पानी निकलकर नवलपुर तक पहुंच गया है 12 गांव में अलर्ट जारी किया गया है।