एसाईआर का मामला उठने के बाद बंजरिया में दो माह के अंदर कुल 24590 आवास प्रमाण पत्र बने,जबकि जून माह में मात्र 1820 बने।सीओ रोहन रंजन सिंह ने बुधवार 3 बजे बताया कि जून माह में जहां प्रतिदिन 63 आवेदन आते थे। वही 26 जून से 30 जुलाई व 31 जुलाई से 1 सितंबर तक कुल 410 आवेदन प्राप्त हुए। मामले की गम्भीरता को देखते हुए राजस्वकर्मी व पंस को अतिरिक्त कार्य पर लगाया।