डीएसपी करस़ोग गौरवजीत सिंह ने शनिवार शाम 5 बजे बताया कि वन खंड अधिकारी की शिकायत पर थाना करसोग में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शिकायत के अनुसार उक्त व्यक्ति ने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा था और लोगों का रास्ता भी बंद कर दिया था। जब वन विभाग की टीम ने कब्जा हटाने की कार्रवाई की, तो आरोपी ने अधिकारियों और बीट गार्ड को धमकाया।