जगदलपुर से दंतेवाड़ा जोड़ने वाली एनएच 63 सड़क बह गई, जिसके कारण यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो गई, मामले की जानकारी लगते ही गीदम थाना प्रभारी विजय पटेल के द्वारा तत्काल अपने जवानों को लेकर घटनास्थल आ गए, जहाँ मार्ग को डायवर्ड करते हुए पुराने पुल को फिर से सुचारू किया जाने की बात कही गई, छोटी वाहन में केवल बाइक को ही आने जाने दिया जा रहा है