प्रतापगढ़ में अधिवक्ता सर्वजीत सिंह पर जानलेवा हमले के विरोध में साथी अधिवक्ताओं ने शुक्रवार सुबह 11 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने एसपी को ज्ञापन सौंपकर हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। गौरतलब है कि नकाबपोश बदमाशों ने जोगापुर में गुरुवार शाम अधिवक्ता पर फायरिंग की थी, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।