कोतवाली थाना क्षेत्र में 31 मई को आपसी विवाद में पथराव के दौरान कउआ खो चटीकना करौली निवासी युवक हनीफ की हत्या के मामले में फरार चल रहे 2 इनामी बदमाशों को करौली पुलिस व जयपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी आसिक उर्फ काला व आरिफ को जयपुर के गलता गेट इलाके से गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपियों से मामले में अन्य आरोपियों की पूछताछ में जुटी।