सोजत शहर में बुधवार को देवझूलनी एकादशी को लेकर विभिन्न समाजों की ओर से रामेला तालाब पर कई धार्मिक आयोजन किए गए जिसमें शोभा यात्रा के साथ ठाकुर जी को तालाब पर शहर के प्रमुख भागों से होकर लाया गया जहां उन्हें पानी में नहलाने के बाद झुलाया गया । इसे लेकर विभिन्न मंदिरों में भी पुलिस सुरक्षा के बीच शोभायात्रा के आयोजन किए गए जिसमें सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।