आज बुधवार को 7:23 के आसपास डिस्वाणी गांव में देवता साहिब गुडारु महाराज के प्रांगण में ग्रामीणों के द्वारा जागरा उत्सव को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। जैसे कि आप लोग तस्वीरों के माध्यम से भी देख सकते हैं। वहीं यहां पर ग्रामीणों ने मेला का भव्य आयोजन भी किया। वहीं यहां पर आए तमाम ग्रामीणों ने देवता साहिब गुडारु महाराज का भी लिया आशीर्वाद।