रनेह थाना में वर्ष 1995 में दर्ज अपराध क्रमांक 84/95 धारा 376 में पिछले 30 साल से फरार वारंटी मुलुवा उर्फ मूलचंद अहिरवार निवासी बिलाखुर्द को गिरफ्तार करने में रनेह थाना पुलिस ने सफलता प्राप्त की है,मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी चंदन सिंह निरंजन ने बताया कि पुलिस को लंबे समय से वारन्टी की तकाश थी जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया