नैनवां तेजाजी महाराज की निकली झंडी विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर किरो के झोपड़े से हुई रवाना।श्रदालु ने जगह जगह पर पुष्प वर्षा की गई।तेजाजी महाराज की झंडी मुख्य मार्गो से होते हुए कनक सागर तालाब की पाल पर देहलवाल महाराज के स्थान पर पहुंची जहा पर भक्तो ने पूजा अर्चना कर आशीर्वादलिया।तेजाजी महाराज की झंडी मे महिला, पुरुष, बच्चे नृत्य करते हुए चल रहे थे।