करैरा थाना क्षेत्र के टीला गांव मंगलपुरा रोड पर बंधिया की डीपी के पास में 10 बजे के लगभग बिजली के तार डालते समय युवक को लगा करंट,मौके पर ही हुई मौत युवक का नाम रवि कुशवाहा पुत्र स्व.नोनेलाल कुशवाहा उम्र 25 साल की मौके पर ही मौत हो गई ।मृतक रवि कुशवाहा के एक बेटा व एक बेटी हैं परिवार में कमाने वाला अकेला ही था रवि कुशवाहा।पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की