रमना में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने विजयादशमी एवं स्थापना दिवस के शताब्दी वर्ष पर बुधवार की दोपहर करीब 12बजे पथ संचलन निकाला। ‘देश के लिए जिए, समाज के लिए जिए’ का उद्घोष करते हुए यह पथ संचलन राजकीय मध्य विद्यालय सिलिदाग से प्रारंभ होकर रमना बाजार और गुलरही बांध होते हुए वापस विद्यालय पहुँचा। इस दौरान ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा और दीपक आरती से स्वागत किया। इस द