बच्चे की बीमारी का फायदा उठाकर महिला आरोपी ने 120000 रुपए की ठगी, धमधा पुलिस से शुक्रवार शाम 7 बजे मिली जानकारी के अनुसार आरोपी महिला के द्वारा प्रार्थीया असनी बाई के बच्चे इलाज एम्स में करवाने के नाम पर अलग-अलग किस्तों में 120000 रुपए ले ली, आरोपी महिला दामिनी मानिकपुर एम्स में काम करने का बहाना देकर पैसे की ताकि की थी।