सीकर के खाटूश्यामजी सदर थाना इलाके के डूकिया गांव में एक युवक के फांसी के फंदे पर झूलकर जान देने का मामला सामने आया है। थानाधिकारी कैलाश चंद यादव ने बताया कि डूकिया के वार्ड 10 निवासी महेंद्र पुत्र मदनलाल रेगर महालक्ष्मी मंदिर के पास पेड़ पर फंदा बनाकर झूल गया। पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।