बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने बताया कि लगभग 2 वर्ष पूर्व पूर्ववर्ती सरकार द्वारा स्वीकृत 212 करोड़ की गरडदा पेयजल परियोजना का कार्य इस वर्ष भी पूर्ण नहीं होगा। इस परियोजना में 118 गांव एवं 102 ढाणिया सम्मिलित की गई थी। लेकिन अभी तक लगभग 45 गांव एवं 50 ढाणियों में नल कनेक्शन किए गए हैं और कुल 22 टंकियां में से 14 टंकियां का कार्य पूर्ण हुआ है।