भिलाई में आम आदमी पार्टी ने कार्यकर्ता सम्मेलन के बहाने शक्ति प्रदर्शन किया। भिलाई में आयोजित इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जुटी। पार्टी पदाधिकारियों ने शनिवार शाम 5 बजे कहा कि पिछले चुनावों में कांग्रेस के साथ किया गया गठबंधन एक बड़ी भूल थी। पार्टी ने घोषणा की कि अगले चुनाव में आप अकेले ही सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी।