करैरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच 27 शिवपुरी झांसी हाइवे पर कलोथरा पेट्रोल पंप के पास रविवार रात 3 बजे के लगभग में एक पिकअप वाहन इंदौर से आगरा जा रहा था जैसे ही कलोथरा पेट्रोल पंप के पास पहुंचा और अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर कर खेतों में पलट गई,पिकअप क्रमांक PB10 GY 2479 है पिकअप वाहन में चालक और क्लीनर दो लोग थे दोनों सुरक्षित है