कानपुर की मशहूर लेदर इंडस्ट्री मिर्ज़ा इंटरनेशनल की जाजमऊ माल रोड में स्थित दो टेनरियों में आईटी की टीम ने उन्हें छापा मारा। Vip रोड स्थित उनकी कोठी पर भी टीम पहुंची।टीमों के अफसर ने टेनरी के अंदर ही रोक कर उनके फोन जमा कर लिए। वहीं लैपटॉप कंप्यूटर्स का डाटा चेक किया गया। गुरुवार शाम 6:00 बजे तक भी 6 बजे तक जांच जारी रही।