बिल्हौर के राजेपुर गांव में एक दरगाह में हुए विवाद में तीन लोग घायल हो गए घटना सोमवार रात की है हजरत शहीद मर्द शाह की दरगाह पर 12 वफा के मौके पर स्थानीय लोगों ने झंडा लगाए थे कुछ लोगों ने झंडा हटा दिए और वहीं पर नसेबाजी करने लगे कोतवाली प्रभारी ने बुधवार 11:00 बजे बताया कि मोनू की शिकायत पर चार नामजद 15 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।