जिले का सांगला गांव इन दिनों एक युवा कलाकार सहवाग नेगी की प्रतिभा से रोशन हो रहा है। सहवाग अपनी अद्भुत पेंटिंग कला से गांव की दीवारों को भगवान कृष्ण के सुंदर चित्रों से सजा रहे हैं, और उनके ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। सांगला के सहवाग नेगी ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए यूला गांव के कंडे पर जगह-जगह भगवान कृष्ण की तस्वीरें बना रहे है।