राज्य मंत्री नारायण सिंह पवार ने शनिवार को शाम 5:30 बजे 3 करोड़ 37 लाख रुपए से बनने वाली सड़कों का भूमि पूजन किया। जिसमें 86लाख 49 हजार से झरखेड़ा सड़क मार्ग बनेगा, 2 करोड़ 51 लाख से गिनदौर हॉट ,भगोरा, बेलास ,सड़क मार्ग बनेगा। मंत्री ने कहा कि हमारे सरकार की प्राथमिकता है कि गांव-गांव पक्की सड़के बने।