द्रंग विधानसभा क्षेत्र में हालिया बरसात से क्षेत्र में भारी तबाही मची है। HPMC के डायरेक्टर जोगिंदर गुलेरिया कहा ने कि जंहा पूरे हिमाचल में जान माल का नुकसान हुआ है वंही हमारा द्रंग भी तबाही से अछूता नही रहा है। औट तहसील के अंतर्गत 17 मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए,24 को आंशिक नुकसान पहुंचा,40 से अधिक पशु मरे और कई दुकानों व गौशालाओं के साथ उपजाऊ भूमि बह गई।