भिवानी में लेडी टीचर मनीषा मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने 3 बार उसके पिता संजय से पूछताछ की है। तीनों बार एक जैसे सवाल ही पूछे गए। इसके अलावा जिस प्ले वे स्कूल में मनीषा एक महीने से पढ़ा रही थी, उसके संचालक रोहित दहिया से 4 बार पूछताछ हो चुकी है।