जिला योजना भवन में मंगलवार को एक बजे तक आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर सोमेश मिश्रा, सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट ने आवेदकों की समस्या सुनी एवं समुचित निराकरण की पहल की। इस दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों से 80 आवेदक पहुंचे और अपनी समस्या से अवगत कराया। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने कहा कि तहसील स्तर पर भी जनसुनवाई आयोजित की जाती है।