तुरकौलिया पुलिस न्यायालय के पांच वारंटी को गिरफ्तार कर सोमवार 12 बजे न्यायिक हिरासत में भेज दी। थानाध्यक्ष उमाशंकर माझी ने बताया कि गिरफ्तार वारंटियों में तुरकौलिया चौक से टीआर नम्बर 768/25 सुभाष साह व टिंकू साह,टीआर नम्बर 1064/24 सेमरा हाट से गुड्डू कुमार,टीआर नम्बर 63/25 राजेश ठाकुर व टीआर नम्बर 1519/24 साकेत ठाकुर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा।