ब्लॉक अध्यक्ष चुनने ब्लाक कांग्रेस कमेटी की बैठक पेंशनर भवन मारीबंगला में रखी गई बैठक में विधायक कुंवर सिंह निषाद तथा ब्लॉक के संगठन प्रभारि व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर उपस्थित थे। ब्लॉक के संगठन प्रभारि शिबूनायर ने ब्लॉक अध्यक्ष चुनाव के संबंध मेंजानकारि दी।