ऑपरेशन कालनेमी के तहत नगर कोतवाली पुलिस ने काली माता का वेष धारण कर धर्म की आड़ में श्रद्धालुओं से पैसे ऐंठने वाले एक आरोपी को चंडी घाट क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी कमल सिंह यूपी के अलीगढ़ का रहने वाला है और यहां चंडी घाट स्थित श्मशान घाट के पास रह रहा था। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता की धारा 170 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।