पहाड़ों में इन दोनों गुलदार के हमले की घटनाएं सुनाई दे रही है । वही कोटद्वार शहर के नंदपुर में भी गलियों में गुलदार घूमता हुआ दिखाई दिया जिसका वीडियो सीसीटीवी कैमरे पर कैद हो गया । स्थानीय निवासी दीपक गौड़ ने सोमवार शाम 7 बजे बताया कि नंदपुर क्षेत्र में गुलदार लगातार घूमता हुआ दिखाई दे रहा है। कई लोगों के मवेशियों पर भी गुलदार हमला कर चुका है।