मामला मोहनगढ़ तहसील के ग्राम दरगाय खुर्द का है, जहां रोजगार सहायक राकेश केवट का ऑडियो वायरल हुआ है। वायरल ऑडियो में रोजगार सहायक द्वारा हितग्राही से आवास की किस्त डालने के बदले रिश्वत की मांग की जा रही है। ऑडियो में कहा गया कि पैसा ऊपर तक देना पड़ता है। हितग्राही ने पैसे देने से मना किया तो उसको व्हाट्सएप पर मैसेज कर धामकाया गया।