भुरकुंडा कोयलांचल सहित बासल पतरातु भदानी नगर में आज भगवान गणेश जी की मुर्ति विसर्जन किया गया वहीं भुरकुंडा बिरसा चौक श्री श्री सिद्धिविनायक मंदिर श्री गणेश चतुर्थी का आयोजन किया गया। इस आयोजन में भगवान श्री गणेश की मूर्ति की स्थापना, पूजन , हवन ,आरती विधि विधान के साथ संपन्न कराया गया।