नगर पंचायत महोना से मारपीट और धमकी का मामला सामने आया है। अंगद गिरि और सफाई सुपरवाइजर, ने बताया कि 10 सितंबर की सुबह जब वे कार्यालय पहुंचे तो सहायक बाबू हरिश गंगवार, सफाई कर्मचारी उमेश को गाली-गलौज कर रहे थे। बीच-बचाव करने पर हरिश गंगवार ने अंगद गिरि को भी गालियां दीं और लाठी से हमला कर दिया।