घाटमपुर के परास गांव स्थित पीएचसी में गुरुवार दोपहर 3बजे मिशन शक्ति के तहत छात्राओं और महिलाओं को उनके अधिकारों की जानकारी दी गई।यहां पर महिला दरोगा ने छत्राओं को उनके मौलिक अधिकारों के बारे में बताया और कहा यदि आने जाने में रास्ते मे कोई उन्हें परेशान करें तो तुरंत 1090 पर कॉल कर जानकारी दें,महिला पुलिस सदैव उनकी सुरक्षा करेगी।