जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा संयुक्त रूप से पुलिस एवं अभियोजक समन्वय बैठक संचालित किया गया। जिसमें जिला के पीपी,डीपीओ सहित जिले के सभी एपीओ एवं एपीपी तथा पुलिस पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक के दौरान जिले में त्वरित एवं सामान्य विचारण में चल रहे हत्या,पोक्सो, बलात्कार एवं आर्म्स एक्ट के सभी कांडों में सजा दिलाने के बिंदु पर चर्चा हुई।