जगजीतपुर में पहुंच रहे हाथी ना केवल इंसानों बल्कि खुद के लिए भी खतरा बन रहे हैं। यहां हाथियों के झुंड को दौड़ा रहे लोगों ने ऐसा हंगामा किया कि झुंड से एक हाथी बिछड़ गया। वापस अपने झुंड की ओर भागा हाथी फिसल कर गिर गया, गनीमत रही कि इस दौरान हाथी चोटिल नहीं हुआ। घटना मंगलवार सुबह 9 बजे करीब की है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।