बंजरिया पुलिस 6 न्यायालय के वारंटी व एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर रविवार दो बजे न्यायिक हिरासत में भेज दी। थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि गिरफ्तार वारंटियों में पकड़िया से श्रीभगत व उपेंद्र भगत,गोबरी से पारस राय व अमीर राय,चैलाहा बाबू टोला से कैलाश राम व चैलाहा से रामजीत महतो को गिरफ्तार किया गया। तस्करी में मुजफ्फरपुर के मीनापुर थाना का वेणु सहनी है।