मनरेगा मजदूरों ने अपने 10 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर मंगलवार दोपहर 1:00 बजे विशाल प्रदर्शन किया और सभा की इसके पश्चात जलूस के रूप में कामरेड हरकेवलदीप सिंह, कामरेड वी.एस राणा (सी.टू राज्य महासचिव), कामरेड लखविन्द्र सिंह, कामरेड सोहन सिंह और कामरेड दुर्गा स्वामी के नेतुत्व में सी.ओ के कार्यालय पर विशाल प्रदर्शन किया।