मलिहाबाद थाना क्षेत्र के सहीमाबाद गांव में एक चाऊमीन विक्रेता की बाइक चोरी हो गई। घटना बुधवार को दुकान के बाहर हुई। मलिहाबाद नगर पंचायत मुजासा के रहने वाले अर्जुन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। अर्जुन हसनापुर सहीमाबाद में चाऊमीन का ठेला लगाते हैं। वह रोजाना की तरह अपनी दुकान पर ग्राहकों को सामान बेच रहे थे। इसी बीच यह घटना हुई।