शनिवार को प्रातः कालीन शाला समय में स्कूल जाते समय प्रातः 7.15 बजे, शासकीय हाई स्कूल चितालूर विकासखंड बकावंड में पदस्थ अतिथि शिक्षिका श्रीमती संतोषी बिसाई का जगदलपुर के नया पुलिया के आगे शुभ लगन वाटिका के पास अज्ञात बस ने भीषण टक्कर मार दी। जिससे शिक्षिका संतोषी बिसाई का दाहिना हाथ कट कर अलग हो गया। जिसे तत्काल मेडिकल कॉलेज जगदलपुर लाया गया।